Madhubani News : इशांत व मानसी बने टेबल टेनिस चैंपियन

खेल भवन में आयोजित दो दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को समापन हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 28, 2025 10:24 PM

मधुबनी. खेल भवन में आयोजित दो दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को समापन हो गया. पुरुष वर्ग के विजेता दरभंगा के ईशात वत्स रहे, जबकि मानसी मधुबनी ने महिला वर्ग में विजय रहे. टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ श्याम ने किया. जिला सचिव संतोष झा ने कहा कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में दरभंगा और मधुबनी के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के करीब 50 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच मनदीप और भास्कर भानु दरभंगा के बीच खेला गया.. जिसमे भास्कर ने मनदीप को 2-1 से हराकर फाइनल मैच में प्रवेश किया. दूसरा सेमीफाइनल मैच इशांत और आदित्य भानु के बीच खेला गया. इशांत ने आदित्य को 2-0 से हराया. फाइनल मैच में दोनों दरभंगा के बीच खेला गया. इशांत ने भास्कर को 3-0 से हराकर कप अपने नाम किया. वहीं महिला वर्ग के फाइनल में मानसी ने अपने ही जिला के सुरभि सिंह को 3-2 से हराया. डबल के विजेता राजी और नीरज की जोरी रही. जिन्होंने फाइनल में मनदीप और मानसी की जोरी को एक कठिन मैच में 2-1 से हराया. विजेता के बीच एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती विजेता देवी ने पुरस्कार का वितरण की. उनहोंने ने बताया कि अब हर साल क्रिसमस कप का आयोजन होगा. इस अवसर पर सुनील ठाकुर, कुमार रवि, मीरा कुमारी, सुभाष मंडल, संदीप मंडल ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है