Madhubani News : समाजसेवी के निधन पर शोक

प्रखंड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंतल प्रिय के पिता समाजसेवी 75 वर्षीय पुरंधर झा का अपने आवास पर निधन हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 28, 2025 10:30 PM

मधुबनी. प्रखंड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंतल प्रिय के पिता समाजसेवी 75 वर्षीय पुरंधर झा का अपने आवास पर निधन हो गया. वे पिछले कुछ महीनो से इलाजरत थे. अंतिम संस्कार बिस्फी प्रखंड के पैतृक ग्राम भोजपंडौल में किया गया. उनके निधन से मधेपुर एवं बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में उनके चाहने वाले शोकाकुल है. संवेदना व्यक्त कर भाजपा नेता ज्योति झा ने कहा कि उनके निधन से काफी क्षति हुई है. मधेपुर प्रखंड में शिक्षा की अलख जगाते थे. शोक प्रकट करने वालों में देवानंद झा, राघव बाबा, श्रीराम मंडल, संजय झा, विनय झा, चमन लाल दास, विद्यानंद झा, प्रह्लाद झा, नरेश झा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है