Madhubani News : पीएम आवास योजना का सर्वे समाप्त, 5.76 लाख नये लाभार्थी जुड़े

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वे का काम पूरा हो चुका है. अब प्रखंडों से डाटा संकलित कर डीआरडीए को भेजा जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | May 25, 2025 10:44 PM

मधुबनी.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वे का काम पूरा हो चुका है. अब प्रखंडों से डाटा संकलित कर डीआरडीए को भेजा जा रहा है. जिले के सभी पंचायतों में आवास सहायकों ने चार लाख के करीब गरीबों को चिन्हित कर सूची तैयार की है. वहीं, एक लाख 76 हजार लोगों ने आवास प्लस एप के माध्यम से स्वयं सर्वे किया है. इसके बाद दो प्रतिशत सत्यापन का कार्य डीडीसी के स्तर से कराया जाएगा. फिर इसके बाद इसे ग्रामीण विकास विभाग पटना को भेजा जाएगा. फिर जिला का लक्ष्य निर्धारित कर आवास निर्माण का कार्य तीन माह के अंदर पूरा कराने को कहा जाएगा.

5.76 लाख लाभार्थियों का नाम जोड़ा गया

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में करीब पांच लाख 76 हजार से अधिक लाभुकों का सर्वे कर सूची में नाम जोड़ा गया है. विभाग की ओर से जितना लक्ष्य मिलेगा. उसी अनुसार लाभुकों का नाम प्रथम सूची में शामिल कर आवास निर्माण के लिए लाभुकों के खाते में राशि भेजी जाएगी. शेष का नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज रहेगा. दूसरी बार जब लक्ष्य निर्धारित होगा तो उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाएगा.

लाभार्थियों को सेल्फ सर्वे का भी था ऑप्शन

इस बार पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को सेल्फ सर्वे का भी विकल्प दिया गया था. इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 1 लाख 76 हजार से अधिक लाभुकों ने आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे कर अपना नाम जोड़ा है. विदित हो कि जनवरी से सभी जिलों में सर्वे का कार्य शुरू हुआ था. 31 मार्च तक इसे पूरा करना था. लेकिन अंतिम दिन तिथि में विस्तार करते हुए 30 अप्रैल कर दिया गया था. इसके बाद फिर तिथि बढ़ाकर 15 मई की गई थी.

क्या कहते हैं अधिकारी

उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार ने कहा कि 15 मई को आवास सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. तकनीकी खामियों का सत्यापन कराया जाएगा. फिर लाभार्थियों की सूची ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी जाएगी. जहां से लक्ष्य निर्धारित होने के बाद लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है