Madhubani News : पीएम के सफल कार्यक्रम होने से अधिकारियों में खुशी
. पंचायती राज दिवस पर झंझारपुर में पीएम मोदी के सफल कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी से लेकर इस कार्यक्रम से जुड़े संवेदकों, विभागों के अधिकारी व आम लोगों में खुशी देखी जा रही है,
मधुबनी. पंचायती राज दिवस पर झंझारपुर में पीएम मोदी के सफल कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी से लेकर इस कार्यक्रम से जुड़े संवेदकों, विभागों के अधिकारी व आम लोगों में खुशी देखी जा रही है, हालांकि लोगों की जन सैलाब उमड़ जाने के कारण कार्यक्रम के बाद देर शाम तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. जिससे लोगों को परेशानी हुई. कार्यक्रम के लिए इससे जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों ने कर्मचारियों व आम लोगों को सहयोग के लिये साधुवाद दिया है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया है कि कार्यक्रम में लोगो की सुविधा के लिये विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था. समय से काम पूरा करना चुनौती थी. पर इस चुनौती को टीम वर्क ने सफलता से पूरा किया. जिससे पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी को भी पीने के पानी, शौचालय की परेशानी नहीं हुई. विनोद कुमार ने बताया है कि विभाग ने कार्यक्रम में लोगों के सुविधा के लिये बेहतर इंतजाम किया था. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी कैंप का मिलाकर करीब सात सौ अंडरग्राउंड पाइपिंग कर नल लगाया गया था. जबकि पानी से भरे टैंकर, सैकड़ों बायो टॉयलेट भी बनाया गया था. जिस कारण किसी को भी पेयजल की परेशानी नहीं हुई. यह सब टीम वर्क के कारण हुआ. उनके इस काम के लिये जितेंद्र कुमार झा बीरु, शंकर झा, पवन ठाकुर, मदन ठाकुर, डा. नीरज, राजीव कुमार, अरुण चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने भी बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
