Madhubani News : विद्यालय में जलजमाव से पढ़ाई हो रही प्रभावित

पिछले रविवार की रात हुई बारिश से अनूपलाल परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, ब्रह्मोत्तरा पंडौल झील में तब्दील हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | April 29, 2025 10:36 PM

मधुबनी. पिछले रविवार की रात हुई बारिश से अनूपलाल परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, ब्रह्मोत्तरा पंडौल झील में तब्दील हो गया है. विद्यालय परिसर, प्रशासनिक भवन एवं वर्ग कक्ष में बारिश का पानी घुस जाने से पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. श्याम बालक यादव ने कहा है कि यह विद्यालय औद्योगिक क्षेत्र के बगल में स्थित है और प्रखंड मुख्यालय पंडौल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्योगों एवं अभियंत्रण महाविद्यालय का पानी विद्यालय में जमा हो जाता है. पानी में कई तरह का रसायन मिला रहता है. विद्यालय से जल निकासी का कोई मार्ग नहीं रहने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रधानाध्यापक ने कहा विद्यालय में जलजमाव से हो रही कठिनाई से प्रखंड से लेकर जिला तक के सभी विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी गई है. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेल से अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को भी जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है