Madhubani News : महंथी साफी की स्मृति दिवस पर छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती व महंथी साफी के स्मृति दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
खजौली. प्रखंड क्षेत्र स्थित सुक्की उत्तरवारी टोला में शनिवार को भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती व महंथी साफी के स्मृति दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सेवानिवृत्त शिक्षा उप निदेशक दिनेश साफी के आवास पर हुई. अध्यक्षता डॉ. रामाशीष सिंह ने की. मंच संचालन शिक्षक मुनींद्र दास ने किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. रामाशीष सिंह, दिनेश साफी, बीपीआरओ हेमनारायण महतो, मुखिया अशोक कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक रामराजी सिंह ने किया. लोगों ने बाबा साहेब एवं दिवंगत महंथी साफी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान माध्यमिक, उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करीब 50 छात्र- छात्राओं को पुस्तक, कलम , वैग एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. कसमा मरार गांव की अंशु कुमारी जो बिहार माध्यमिक परीक्षा में जिला टॉपर हुई थी. उसे सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि गरीब, गुरुवा, दलित, शोषित एवं वंचित परिवार के लोगों से अपने बच्चों की शिक्षा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज दर्जनों दलित, शोषित परिवार अपने बच्चों को पढ़ाया है. जिस कारण वे सभी परिवार के बच्चे उच्च पद पर आसीन हुये है. जिप सदस्य ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षा उप निदेशक दिनेश साफी लगातार 11 वर्षों से दिवंगत पिता महंथी साफी एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया. लोगो को उनके विचार पर चलने का सुझाव भी दिया. बीपीआरओ ने बाबा साहेब की जीवन काल की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में धनेश्वर सिंह, समाजसेवी दिनेश्वरी देवी, जीवछ साफी, रीता कुमारी, नवीन कुमार, निशांत कुमार, शंकर कुमार, सत्यम कुमार, प्रियंका कुमारी, जय किशोर सिंह, जुगल किशोर दास, पंकज सढान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार सिंह, रंजित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
