Madhubani News : इंडोर गेम्स में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में शनिवार को इंडोर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
झंझारपुर. प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में शनिवार को इंडोर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 वीं तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. खेल में लूडो, कैरम्बोर्ड और शतरंज शामिल था. कैरमबोर्ड में ज्योति ग्रुप से नंदनी कुमारी प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय व पुष्पा कुमारी चतुर्थ स्थान पर रही. इसराइल ग्रुप से ऋषि कुमार प्रथम, इसराइल द्वितीय, सत्यम कुमार तृतीय व रोहन कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. पीयूष ग्रुप से गौतम कुमार प्रथम, अंकुश कुमार द्वितीय वैद्यनाथ कुमार तृतीय व सुभाष कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. वहीं शतरंज खेल के तहत आयुष ग्रुप से आयुष कुमार प्रथम, अनीश कुमार द्वितीय, सत्यम कुमार तृतीय व कृष्णा कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. हमजा ग्रुप से पीयूष कुमार प्रथम और हमज़ा द्वितीय स्थान पर रहे. रौनक और आदर्श ग्रुप से रौनक प्रथम रहे. वहीं लूडो गेम में रानी कुमारी, नव्या कुमारी, कविता कुमारी, कंचन कुमारी विजेता रही. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा ने कहा कि हमारा स्कूल बेहतर पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में एक्स्ट्रा ऐक्टिविटीज पर भी अपनी पैनी निगाह रखती है. प्रिंसिपल नारायण झा व प्रमोद कुमार, हिमांशु शेखर, किशोर झा, दीपा कुमारी रानी कुमारी, बब्ली कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, साबिहा तब्बसुम, मंजु कुमारी, निशा कुमारी, आयुषी कुमारी और काजल कुमारी की उपस्थिति रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
