Madhubani News : शहर में लावारिस घूम रही गाय रहेंगी गौशाला में

गौशाला समिति की बैठक मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 24, 2025 10:31 PM

मधुबनी. गौशाला समिति की बैठक मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह गौशाला समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार झा ने की. बैठक में समिति के अध्यक्ष को बताया कि गौशाला की भूमि कई स्थानों पर अतिक्रमित है. वहीं, सदर एसडीओ ने कहा कि गौशाला की चिह्नित जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा. शहर में लावारिस घूम रही गायों को पकड़ कर गौशाला में रखने व पशुपालन विभाग की ओर से टैगिंग करने का निर्देश सामिति के अध्यक्ष ने दिया. गौशाला में पल रही गायों की समुचित स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सदर एसडीओ ने बैठक में पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से गायों के स्वास्थ्य की जांच करें. गौशाला के आय- व्यय से संबंधित संचिका को अपडेट करने के लिए गौशाला के सचिव, कोषाध्यक्ष को निर्देश दिया गया. बैठक में सदर एसडीओ ने कहा कि हर तीन माह पर मधुबनी गौशाला समिति की बैठक की जाएगी. इसमें गौशाला की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. बैठक में पशुपालन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, गौशाला समिति के सचिव संजीव यादव, उपाध्यक्ष शंभु पूर्वे, कोषाध्यक्ष सोहन कुमार सर्राफ, सप्पू बरोलिया, अजय धारी सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है