नरहिया में बाइक की डिक्की से चोरी हुए रुपए बरामद

नरहिया में पिछले 9 मई को एक चाय की दुकान के निकट से बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए की चोरी कर ली गयी थी. पुलिस ने छह दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:30 PM

फुलपरास. नरहिया में पिछले 9 मई को एक चाय की दुकान के निकट से बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए की चोरी कर ली गयी थी. पुलिस ने छह दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया है. यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी है. उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी के फुटेज का सत्यापन कर कटिहार से एक लाख 90 हजार रुपए बरामद किया गया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस टीम को देखते ही चोर घर छोड़कर फरार हो गया. विदित हो कि लौकही थाना क्षेत्र के धबही गांव निवासी रामनारायण साह पिछले 9 मई को बैंक से दो लाख रुपए निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर घर आ रहे थे. उसी दौरान नरहिया में एक चाय दुकान के पास बाइक लगाकर चाय पीने लेगे. चोर ने बाइक की डिक्की तोड़कर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. चाय पीकर जब वे अपने बाइक के पास आये तो खुला डिक्की देखकर होश उड़ गया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. उन्होंने डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए चोरी की प्राथमिकी नरहिया थाना में दर्ज कराई गई थी. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार से एक लाख 90 हजार रुपए बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version