Madhubani News : जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितता को लेकर जन सुराज करेगी राज्यव्यापी आंदोलन : जिलाध्यक्ष

जन सुराज पार्टी की मधुबनी जिला इकाई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

By GAJENDRA KUMAR | April 27, 2025 10:00 PM

मधुबनी. जन सुराज पार्टी की मधुबनी जिला इकाई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेसवार्ता में जनसुराज के जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने पार्टी ने बिहार में जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई गड़बड़ी के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया है. जन सुराज के जिलाध्यक्ष श्री झा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े 7 नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे. 22 नवंबर, 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी. लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई. जन सुराज सरकार से जातीय जनगणना और भूमि सर्वे को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करने जा रहा है. प्रेस वार्ता में अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने कहा कि बिहार सरकार जातीय जनगणना और भूमि सर्वे पर श्वेत पत्र जारी करे. जातीय जनगणना रिपोर्ट में आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन अब तक आरक्षण की सीमा नहीं बढ़ाई गई है. सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. प्रदेश समिति सदस्य इंद्र शेखर झा ने कहा कि सरकार ने 22 नवंबर 2023 को घोषणा की थी कि 94 लाख परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. अभी तक एक भी परिवार को एक पैसा नहीं मिला है. वो पैसा लाभुकों के खाता में कब तक आएगा. राजनगर विधान सभा प्रवक्ता सूजन कांत ठाकुर ने सरकार ने कहा कि जातीय जनगणना में घोषणा की थी कि 40 लाख बेघर परिवारों को एक लाख 20 हजार की सहायता दी जाएगी. अभी तक वो भी सहायता नही मिला है. प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष डॉ. सरफराज आलम, रत्नेश्वर ठाकुर, जिला महासचिव ईद मोहम्मद चांद, जिला संगठन मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार झा मोहन कुमार झा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है