Madhubani News : एसएसबी जवानों ने तस्कर को पकड़ा फोटो: 15परिचय: एसएसबी हिरासत में आरोपितप्रतिनिधि, बासोपट्टी भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की सीमा चौकी जानकीनगर ने भारतीय सीमा पर एक शराब तस्करी की कोशिश को विफल किया. सीमा चौकी जानकीनगर के जवानों ने नियमित गश्ती के दौरान सीमा पर गिरफ्तार किया. तस्कर नेपाल से शराब की तस्करी कर भारत में प्रवेश कर रहा था. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान फेंट गांव निवासी मो. असगर 22 वर्ष के रूप में हुई है. जब्त सामान में 20 पीस किंगफिशर बियर,12 पीस रॉयल ब्लू लिकर एवं16 पीस रॉयल ब्लू शराब शामिल है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को श्री संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट (प्रचालन) ने बधाई दी है. साथ ही 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने इस सफल ऑपरेशन पर कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर हमारी टीम पूरी तरह से तत्पर है. सशस्त्र सीमा बल की यह कार्रवाई नेपाल-भारत सीमा पर तस्करी की कोशिशों को रोकने के लिए निरंतर जारी संघर्ष का एक हिस्सा है. इधर एसएसबी ने यह बासोपट्टी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है.

By GAJENDRA KUMAR | March 21, 2025 10:45 PM

बासोपट्टी. भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की सीमा चौकी जानकीनगर ने भारतीय सीमा पर एक शराब तस्करी की कोशिश को विफल किया. सीमा चौकी जानकीनगर के जवानों ने नियमित गश्ती के दौरान सीमा पर गिरफ्तार किया. तस्कर नेपाल से शराब की तस्करी कर भारत में प्रवेश कर रहा था. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान फेंट गांव निवासी मो. असगर 22 वर्ष के रूप में हुई है. जब्त सामान में 20 पीस किंगफिशर बियर,12 पीस रॉयल ब्लू लिकर एवं16 पीस रॉयल ब्लू शराब शामिल है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को श्री संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट (प्रचालन) ने बधाई दी है. साथ ही 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने इस सफल ऑपरेशन पर कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर हमारी टीम पूरी तरह से तत्पर है. सशस्त्र सीमा बल की यह कार्रवाई नेपाल-भारत सीमा पर तस्करी की कोशिशों को रोकने के लिए निरंतर जारी संघर्ष का एक हिस्सा है. इधर एसएसबी ने यह बासोपट्टी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है