Madhubani News : एसएसबी ने शराब से भरी गाड़ी के साथ तस्कर को पकड़ा

चार पहिया वाहन पर लदी नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | April 11, 2025 9:35 PM

जयनगर. भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशानुसार कमला समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट सुषमा दुहन के नेतृत्व में सूचना पर भारी मात्रा में चार पहिया वाहन पर लदी नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा. वहीं, अन्य तस्कर एसएसबी जवानों को देखते ही शराब से लदे चार पहिया वाहन छोड़कर भागने लगा. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया. अन्य तस्कर नेपाल की ओर भाग गये. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद शराब तस्कर गैंग का खुलासा हुआ. उनकी निशानदेही पर शराब तस्कर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपक कुमार दास जयनगर राजपुताना टोल के रूप में हुई. गिरफ्तार तस्कर व चार पहिया वाहन को अग्रिम कार्रवाई के लिये जयनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है