Madhubani News : लोगों में छाने लगा होली का सुरुर, बाजार में बढ़ी रौनक
प्रेम, सौहार्द व भाईचारे का पर्व होली के दस्तक से बच्चों - जवानों सहित बुजुर्गो में इसका सुरुर छाने लगा है.
मधुबनी.
प्रेम, सौहार्द व भाईचारे का पर्व होली के दस्तक से बच्चों – जवानों सहित बुजुर्गो में इसका सुरुर छाने लगा है. होली के धार्मिक गीत बाबा हरिहर नाथ…..सोनपुर में हो रंग खेलै… तथा मिथिला में राम खेलै होली.. मिथिला में… या फिर प्रेम से ओतप्रोत होली गीत आज न छोड़ेंगे… खेलेंगे हम होली जैसे गीत पर लोग स्वत: ही झूमने लगते हैं. होली में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन गली मुहल्लों से लेकर चौक चौराहों पर होली के पारंपरिक गीतों से वातावरण सराबोर हो गया है. इधर, लोगों ने भी पर्व की तैयारी जोर शोर से शुरु कर दिया है. बाजार में ड्राई फ्रुट्स एवं किराना सामानों की बिक्री भी तेज हो गयी है.तेल, रिफाइन एवं ड्राइफ्रूट्स की कीमतें स्थिर, हल्दी एवं मिर्च की कीमतों में गिरावट दर्ज़ :
लोग होली पर्व में उपयोग होने वाले सामग्री की खरीदारी में जुट गये हैं. बढ़ती महंगाई भी होली पर्व पर बौना साबित हो रहा है. राहत की बात यह है, कि खाद्य सामग्रियों, रंग गुलाल सहित ड्राइफ्रूट्स के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. हालांकि हल्दी एवं मिर्च की कीमतों में प्रति किलो लगभग 100 रुपए की कमी हुई.कुर्ता पाजामा की बढी मांग:
होली पर्व का खास परिधान कुर्ता पाजामा की मांग बढ़ गई है. खासकर कुर्ता और चूड़ीदार पजामा की खूब डिमांड है. दुकानदारों ने बताया कि होली में कुर्ता पजामा की बिक्री विशेष रूप से बढ़ जाती है. इस को देखते हुए बाजार में इस बार एक खास डिजाइन का कुर्ता मंगवाया गया है.हाईटेक हुई होली, मोबाइल से ही दे रहे बधाई:
समय के साथ धीरे-धीरे ग्रीटिंग्स के प्रति लोगों का रुझान समाप्ति के कगार पर पहुंच गया है. दुकानदार बताते हैं कि अब तो बहुत कम लोग किसी भी तरह का ग्रीटिंग्स कार्ड लेने आते हैं. आधुनिकता के इस दौर में लोगों का लाइफ स्टाइल भी हाईटेक हो गया है. हाईटेक युग में इंटरनेट सभी उम्र के लोगों की पहली पसंद है. फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर आदि के माध्यम से लोग विश्व में कहीं भी रहने वाले अपने रिश्तेदारों एवं मित्रों को मोबाइल से बधाई दे देते हैं. नेट पर बधाई के एक से एक संदेश भी मिल जाते हैं.ड्राइ फ्रूट्स एवं खाद्य पदार्थ की कीमत स्थिर :
गिलेशन बाजार के ड्राइफ्रूट्स के खुदरा एवं थोक विक्रेता राज कुमार, सुमित कुमार, सुशील कुमार सहित कई दुकानदारों ने बताया कि बाजार में होली के हिसाब से रौनक नहीं है. जबकि खाद्य सामग्रियों सहित ड्राई-फ्रूट्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि मिर्च एवं हल्दी पाउडर की कीमतों में प्रति किलो 100 रुपये की कमी आयी है. रंग गुलाल एवं पिचकारी सहित होली से संबंधित सामानों के थोक विक्रेता राम कुमार पटवा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गुलाल 30 प्रति किलो एवं रंग 5 से 10 रुपये प्रति पैकेट मंगा हुआ है. बावजूद इसके लोगों में खरीदारी के प्रति रुझान देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
