सीबीएसई 10वीं व12वीं के सफल छात्रों के चेहरों पर मुस्कान

सीबीएसई 12 वीं की रिजल्ट में पोलस्टार स्कूल जीबछ सप्ताह के छात्रों ने 96 फीसदी अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 7:51 PM

मधुबनी. सीबीएसई 12 वीं की रिजल्ट में पोलस्टार स्कूल जीबछ सप्ताह के छात्रों ने 96 फीसदी अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. स्कूल के निदेशक कैलाश भारद्वाज व प्राचार्य डॉ भारती झा ने कहा कि विद्यालय के छात्रा साक्षी कुमारी ने विज्ञान संकाय में 96.4 फीसदी अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही. वहीं कला संकाय में अनुभव धारी सिंह ने 95 फीसदी अंक लाकर कला संकाय में विद्यालय टॉपर हुए. रिया कुमारी 82 फीसदी, प्राची कुमारी 81 फीसदी, मीनाक्षी कुमारी 80.4 फीसदी, मयंक कुमार 75.4 फीसदी अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को जीवन में सफल होने और हर क्षेत्र में बेहतर करने की शुभकामना दिया है.साथ ही स्कूल के शिक्षकों को भी इस परिणाम के लिए शुभकामना दी. रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता के 10 वीं के परीक्षा का परिणाम आने के बाद हर्ष का माहौल है. 10 वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों न सफलता हासिल की है. 15 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक, 57 छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक तथा 103 छात्रों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. सौम्या कुमारी 93.80, स्तुति 93.40, कुमार सर्वेश 93.40, आयुष मिश्रा 93.20, प्राची प्रिया 92.60, प्रणव भास्कर 92.40, रवि कुमार तिवारी 92.20, दिव्यांशु दास 92, मयंक महासेठ 92, रितुराज 91.80, सृष्टि सुमन 91.60, अनुराधा कुमारी 91.20, दीपेंद्र कुमार 91, अस्तित्व झा 90.80 तथा अनिमेष कुमार झा 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय के निदेशक डॉ आर एस पांडे ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक के कुशल निर्देशन में छात्रों ने बेहतर परिणाम हासिल किए हैं. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने कहा कि सतत मेहनत करते रहें. मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी. सीबीएसई दिल्ली से संबद्धता प्राप्त ग्रामीण भारत के गौरव स्थानीय संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल फुलपरास के बच्चों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है. यहां के छात्रों ने बेहतरीन अंक के साथ सफलता हासिल किया है. जिससे पूरा विद्यालय परिवार खुश है. विगत वर्षों की तरह टॉप टेन में बेटियों के दबदबे की परंपरा को तोड़ते हुए हर्षित कुमार अग्रवाल ने 97% अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहा. वहीं वैष्णवी चौधरी 96.5% और मोक्ष कुमार 94.2% अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही आदित्य शारदा व विक्रम शारदा ने 93% अंकों के साथ टॉप फाइव में अपना नाम सुरक्षित किया. कुल 155 परीक्षार्थियों में 15 बच्चे 90% से अधिक, सौ से ज्यादा छात्र 75% से अधिक और शेष सभी छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इसी तरह बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में स्वाति प्रिया ने 85% अंकों के साथ विज्ञान संकाय में स्कूल टॉपर रही. विगत कुछ वर्षों की सोशल मीडिया का बच्चों के जीवन में हस्तक्षेप के प्रभाव के बावजूद ग्रामीण बच्चों के द्वारा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य समेत सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावकों में खुशी की लहर देखी जा रही है.इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई के 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ अपने जिले का नाम भी रोशन किया है. कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित की है.दशमी में 41 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाया है. जबकि104 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक लाकर हर वर्ष की तरह इस बार भी मिथिलांचल में इंडियन पब्लिक स्कूल का मान बढ़ाया है. प्रज्ञा कश्यप 97.4 फीसदी, प्रतिष्ठा मिश्रा 97 फीसदी, शताक्षी 96.4 फीसदी, शुभि आनंद 95.8 फीसदी, आयुष भारती 95.4 फीसदी,अनिमेष कुमार ठाकुर एवं फरहान हामजा 95 फीसदी अंक लाकर अपने माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को भी गौरवान्वित किया. कक्षा बारहवीं में विद्यालय के 91 फीसदी छात्रों ने सफलतापूर्वक विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकायों में अव्वल परिणाम से उत्तीर्ण हुए. विज्ञान संकाय में सीमा निगार 93.6 फीसदी, अभिनव आनंद 92.4 फीसदी, एवं सृष्टि कर्ण 91.2 फीसदी, एवं अरित्री कर्ण 92 फीसदी अंक लाकर कला संकाय में विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय की निर्देशिका डॉ.निकहत रियाजी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. निदेशक ने कहा कि आईपीएस में बच्चों को योग्य शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से पढ़ाई किए जाने के कारण ही इस तरह का परिणाम मिला है. स्कूल के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल के निदेशक नियमित रूप से स्कूल में क्या पढ़ाई होता है इसकी जानकारी लेते हैं. इसी का परिणाम है कि आज इतना बेहतर परिणाम मिला है. रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता के 12 वीं के परीक्षा का परिणाम आने के बाद हर्ष का माहौल है. 12 वीं की परीक्षा में शामिल 111 छात्रों में 106 ने सफलता हासिल की है. तीन छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक, 18 छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक तथा 86 छात्रों को 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. विज्ञान में मानसी कुमारी 88.40, युक्ति राजपाल 88, शशि भूषण 87.60, प्रियांशु प्रणय 87.40 तथा प्रेमलता चौधरी ने 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वही कॉमर्स में प्रियांशु कुमार 96.40, शांभवी कापरी 90.80, कृष्ण कुमार 82.80, रानी कुमारी 82.60 तथा अंकुश कुमार झा ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वही कला में प्राची झा 94.20, आदित्य कुमार 86, आयुष कुमार झा 82.20, आदित्य रघुनाथ 77.40 तथा तथा गुड्डी कुमारी 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय के निदेशक डॉ आर एस पांडे ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक के कुशल निर्देशन में छात्रों ने बेहतर परिणाम हासिल किये हैं. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने कहा कि सतत मेहनत करते रहें. मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी. घोघरडीहा नगर पंचायत वार्ड 8 निवासी विनय कुमार मिश्र एवं गृहिणी उज्ज्वला मिश्र के द्वितीय पुत्र ऋषि राज मिश्र ने सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. उन्हें 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. इस सफलता के लिए उन्हें संजीव कुमार झा, अजय, शंभु कुमार झा, श्रवण झा, भास्कर झा, दिवाकर झा ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version