Madhubani News : जीविका दीदी ने योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने का दिया सुझाव

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम संगठनों की ओर से मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 27, 2025 10:52 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम संगठनों की ओर से मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भोजपंडौल के कुमकुम जीविका महिला ग्राम संगठन एवं नाहस उत्तरी के संगम जीविका महिला ग्राम संगठन, परसौनी दक्षिणी पंचायत के महा शिवरात्रि जीविका महिला ग्राम संगठन एवं सिमरी के गुरु ज्ञान जीविका महिला ग्राम संगठन, भोजपंडौल के आदर्श जीविका महिला ग्राम संगठन एवं नाहस उत्तरी पंचायत के सागर जीविका महिला संगठन, परसौनी दक्षिणी के हुसैन जीविका महिला ग्राम संगठन एवं सिमरी पंचायत के अनु जीविका महिला ग्राम संगठन के महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमर ज्योति मिश्र, क्षेत्रीय समन्वयक बबलू कुमार, सामुदायिक समन्वयक, राजेश कुमार भगत, मनोज कुमार, राजीव रंजन एवं ग्राम संगठनों से जुड़ी जीविका दीदी, सभी कम्युनिटी मोबाइलाइजर, बुक कीपर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. जीविका दीदियों एवं ग्रामीण महिलाएं पूरे उत्साह के साथ महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई. तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है