Madhubani News : व्यवसायी की बरामदगी के लिए सिमरी बाजार रखा बंद

आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी दुकाने बंद रखी.

By GAJENDRA KUMAR | March 29, 2025 11:22 PM

बिस्फी. पांच दिन बाद भी बेनीपट्टी विद्यापति चौक के अपहृत किराना व्यवसायी 48 वर्षीय दिलीप कुमार साह की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी दुकाने बंद रखी. दुकाने बंद रखने के लिए सौ से अधिक व्यवसायी सिमरी के बीच बाजार के चौराहे पर धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया. सड़क पर वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह कम देखी गयी. डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि एसआइटी टीम गठित कर दिया गया है. पुलिस हर पहलुओं पर बारीकी से काम कर रही है. धरना प्रदर्शन में आशीष कापड़ी, राजमणि ठाकुर, अखिलेश पंजीयार, उदय चंद्र यादव, मदन पंजीयार, मिथलेश झा, प्रमोद ठाकुर, भावेश यादव, संजीव साह, नीलकमल ठाकुर, लाल साह, उमेश साह, सिकंदर कापड़ी सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है