Madhubani News : गरीब बिटिया को आत्मनिर्भर बनने के लिये दी सिलाई मशीन

उपहार के रूप में सिलाई मशीन प्रदान की.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 9:54 PM

बेनीपट्टी. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर संचालित मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन ””””आत्मनिर्भर बिटिया, सशक्त समाज”””” नामक मुहिम के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवार की बेटी को उनकी शादी के मौके पर उपहार के रूप में सिलाई मशीन प्रदान की. यह उपहार हरलाखी प्रखंड के गांव निवासी किशन मुखिया की पुत्री विभा कुमारी को दी गयी. संस्था की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा ने बताया कि संस्थान ””””आत्मनिर्भर बिटिया, सशक्त समाज”””” नामक मुहिम चला रही है. जिसके तहत गरीब, अशिक्षित एवं अनाथ लड़कियों के विवाह के मौके पर उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीन उपहार स्वरूप दिया जा रहा है. कहा कि हमारा मिशन है कि ऐसे 51 गरीब, अनाथ एवं अशिक्षित बेटियों के विवाह में हम उन्हें सिलाई मशीन उपहार देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का काम करें. संस्था के माध्यम से लगातार सामाजिक कार्य होते रहते हैं. इसी सिलसिले में हमने यह विशेष मुहिम आत्मनिर्भर बिटिया सशक्त समाज शुरू किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है