Madhubani News : पीएम के कार्यक्रम में विधि व्यवस्था संधारण के लिए फोर्स का डीप्लॉयमेंट चार्ट भेजें : डीएम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के लिए एनएच 57 पर संपूर्ण फोर्स डीप्लॉयमेंट का चार्ट बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | April 20, 2025 10:08 PM

मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास, झंझारपुर एवं सदर मधुबनी को 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के लिए एनएच 57 पर संपूर्ण फोर्स डीप्लॉयमेंट का चार्ट बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि इस संबंध पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास, झंझारपुर एवं सदर को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भैरव स्थान थाना क्षेत्र के लोहना उत्तरी पंचायत में 24 अप्रैल को कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री एसपीजी प्रोटेक्टी हैं. उन्हें ब्लू बुक में निहित निर्देशों के तहत सुरक्षा अनुमान्य है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर एनएच 57 पर नरहिया थाना सुपौल, मधुबनी सीमा के सकरी थाना से दरभंगा सीमा तक के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील स्थलों का चयन करें. वहीं प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस पदाधिकारी, बल, संसाधन, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, ट्रॉली की व्यवस्था अंकित कर संपूर्ण फोर्स डीप्लॉयमेंट प्लान बनाकर अविलंब उपलब्ध कराएं. पत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम स्थल से आकस्मिक स्थिति के लिए चयनित अस्पताल तक के रूट लाइनिंग प्लान तैयार कर अविलंब उपलब्ध कराएं. डीएम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के पत्र के माध्यम से किए गए अनुरोध के आलोक में निर्देश दिया जाता है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मधुबनी जिले में कार्यक्रम के अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास, झंझारपुर एवं सदर अपने-अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्देशित बिंदुओं पर अनुपालन प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं. प्रतिवेदन की एक प्रति डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है