Madhubani News : एसडीपीओ ने की भैरवस्थान थाना में लंबित मामले की समीक्षा

एसडीपीओ पवन कुमार ने भैरवस्थान थाना के सभी लंबित व विशेष प्रतिवेदित कांड के निष्पादन को लेकर समीक्षा की.

By GAJENDRA KUMAR | March 12, 2025 10:31 PM

झंझारपुर. एसडीपीओ पवन कुमार ने भैरवस्थान थाना के सभी लंबित व विशेष प्रतिवेदित कांड के निष्पादन को लेकर समीक्षा की. उन्होंने केस के अनुसंधानकर्ताओं को निबटारे की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए. एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा सहित मौजूद सभी कनीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना में दर्ज पुराने आपराधिक मामले में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आए पुराने अपराध कर्मियों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखें. साथ ही थाना में दर्ज आपराधिक मामले में फरार चल रहे अपराधियों तथा कांड के अभियुक्तों सहित वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार करें. लंबित कांड का त्वरित निष्पादन के अलावा थाना क्षेत्र में गश्ती को तेज करने के साथ साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाए. मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, सहायक थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, एसआई उमेश रजक, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है