Madhubani News : विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का हुआ गठन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंता ककरघट्टी में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत नये सत्र 2025-26 में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 13, 2025 10:34 PM

खजौली. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंता ककरघट्टी में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत नये सत्र 2025-26 में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें फोकल शिक्षक के रूप में संतोष कुमार को नामित किया गया. बाल प्रेरक के रूप में कक्षा षष्ठम से कनक प्रिया, रोहित कुमार व शिवानी कुमारी, कक्षा सातवीं से साहिल कुमार, पायल कुमारी व सना प्रवीण तथा कक्षा आठवीं से चांदनी कुमारी, पिन्टू कुमार मंडल व शमा प्रवीण का सर्वसम्मति से चयन विद्यालय के नामांकित छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया. चयन के बाद नव गठित विद्यालय आपदा प्रबंधन की पहली बैठक फोकल शिक्षक संतोष कुमार के निर्देशन में हुई. सभी बाल प्रेरकों को विस्तार से विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के उद्देश्यों के बारे में बताया गया. प्रत्येक शनिवार को इसकी बैठक करने व अलग- अलग आपदाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करने के साथ- साथ विद्यालय स्तर पर इसके प्रबंधन के गुर सीखने की बात कही गयी. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार, तनवीर असरफ, मो. कमालुद्दीन, अर्जुन दास, सकलदीप पाण्डेय, मो. महफूज, दुर्गी कुमारी व आमना खातून मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है