Madhubani News : स्थापना दिवस मनाने के लिए सरपंच पंच संघ की हुई बैठक
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सरपंच पंच संघ की बैठक हुई.
मधवापुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सरपंच पंच संघ की बैठक हुई. मधवापुर संघ के अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष बलराम कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अहम मुद्दों पर विमर्श किया गया. जिसमें जिला स्तरीय सरपंच पंच संघ की 19 वीं स्थापना दिवस 23 दिसंबर को मधवापुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कोष संग्रह व संगठन की मजबूती सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष नंद किशोर यादव के संचालन में आयोजित बैठक में प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार झा, सचिव देवचंद्र सिंह, रामाशंकर ठाकुर अध्यक्ष सरपंच पंच संघ, हरलाखी सह जिला उपाध्यक्ष, लाल मोहम्मद पमारी संगठन सचिव हरलाखी, हीरालाल यादव सरपंच ग्राम कचहरी सिमरी सह प्रवक्ता प्रखंड सरपंच पंच संघ, विस्फी, मधवापुर प्रखंड संगठन के पूर्व अध्यक्ष सतीश झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
