Madhubani News : खड़ौआ दुर्गा मंदिर पर हो रहे नवाह संकीर्तन महायज्ञ से गांव का माहौल भक्तिमय

झंझारपुर प्रखंड के पिपरौलिया पंचायत अंतर्गत खड़ौआ दुर्गा मंदिर पर हो रहे नवाह संकीर्तन महायज्ञ से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | April 5, 2025 10:16 PM

झंझारपुर/ लखनौर.

झंझारपुर प्रखंड के पिपरौलिया पंचायत अंतर्गत खड़ौआ दुर्गा मंदिर पर हो रहे नवाह संकीर्तन महायज्ञ से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है. नवाह संकीर्तन के महामंत्र काली दुर्गे राधेश्याम, गौरीशंकर सीताराम के अखंड धुन से वातावरण भक्तिमय हो गया है. ग्रामीण राधेश्याम ठाकुर, ललन ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर आदि ने बताया कि विगत छह वर्षों से यहां इस समय में नवाह का सफल आयोजन होता आ रहा है. विगत तीस मार्च को यहां पर नवाह संकीर्तन महायज्ञ की शुरुआत हुई थी. जिसका समापन आठ अप्रैल को होगा. नवाह में महिलाओं की कीर्तन मंडली के गायन काफी कर्णप्रिय लग रहे हैं. संध्याकाल आरती के दौरान ग्रामीण श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है