Madhubani News : सफाई कर्मी ने दूसरे दिन भी जारी रखी हड़ताल

झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही.

By GAJENDRA KUMAR | May 16, 2025 10:13 PM

झंझारपुर. झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. जिससे सफाई व्यवस्था पूर्णतया ठप हो गया. हड़ताली मजदूर नप प्रशासन एवं सफाई एजेंसी के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया. सफाई मजदूर सरकार की ओर से लागू मजदूरी भत्ता का भुगतान करने के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं देने, पहचान पत्र देने और 5 जून तक बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की. धरना पर बैठे मजदूरों में रवि कंजर, बबलू कंजर, कुमार कंजर, जयशंकर कुमार, गोविंद कंजर, अरुण कंजर, मंसूर राम, गणेश मलिक, अशोक मलिक, श्रवण चौपाल, जय गोविंद, राहुल राम, संतोष मलिक, सुनील मलिक, बुचिया देवी, बेचन मलिक, दिलीप मलिक, सुनील कंजर, सागर कंजर, चालक गोविंद कंजर, अर्जुन कंजर सहित लगभग दो दर्जन से ज्यादा मजदूर मौजूद थे. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सफाई कर्मी को बकाए मजदूरी की भुगतान जल्द से जल्द करने पर विचार किया जा रहा है. अन्य मांगें भी नियमावली के मुताबिक पूरा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है