Madhubani News : संतु महतो चौक से सुक्की गांव तक की सड़क का होगा दोहरीकरण

युवा जदयू कार्यालय पर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 8, 2025 10:49 PM

खजौली.

युवा जदयू कार्यालय पर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक मीणा कामत खजौली प्रखंड के सात पंचायत में सड़क की जाल बिछा दी है. उन्होंने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए विधायक मीणा कामत की पहल से संतु महतो चौक से सुक्की गांव तक पीडब्लूडी की सड़क को दोहरी करण सड़क निर्माण करवाने की विभागीय स्वीकृति के बाद टेंडर के लिए भेज दिया गया है. भकुआ पंचायत के डोलबाजा मरार एवं लश्करिया गांव के पास धोरी नदी पर पुल निर्माण करवाने की पहल कर विभागीय स्वीकृति दी गयी है. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि विधायक मीणा कामत बाबूबरही विधान क्षेत्र के विधायक ही नहीं बल्कि वह एक बेटी भी है. वे खजौली प्रखंड के सात पंचायत ईनरवा, सुक्की, भकुआ, चतरा गोबरौरा उत्तरी, चतरा गोबरौरा दक्षिणी एवं चंद्रडीह पंचायत में सड़क, पुल, पुलिया की जाल बिछा दिया है. मौके पर अमरेश जयसवाल, संतोष शर्मा, नवीन कुमार चौधरी, पवन कुमार सिंह, लक्ष्मण पंडित, शिव कुमार सिंह, इंद्रकांत चौधरी, महावीर सिंह, डॉ. पवन कुमार सिंह, राम शोभित मंडल सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है