Madhubani News : कल्याण पदाधिकारी ने विकास मित्रों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

प्रखंड के सभागार में गुरुवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक की गयी.

By GAJENDRA KUMAR | March 20, 2025 10:43 PM

लखनौर. प्रखंड के सभागार में गुरुवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक की गयी. इस दौरान जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास से संबंधित समीक्षा की गयी. जिसमें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी विकास मित्रों को संबोधित एवं निर्देशित करते हुए कहा कि सब लोग अपने अपने क्षेत्र के महादलित टोला में जाकर लोगों से जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शौचालय एवं आवास योजना की जानकारी लें. उनसे पूछें कि उनके पास ये सब उपलब्ध है या नहीं. जिनको नहीं है, उनकी सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय जमा कराने सुनिश्चित करें. बैठक में विकास मित्र पचकौड़ी सदाय, रामकली देवी,पूरन राम, दीप सदाय, दर्पी सदाय, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है