Madhubani News : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित छह कर्मियों से सीएस ने किया जवाब तलब
सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार गुरुवार को सीएचसी मधेपुर व सीएचएस लखनौर का औचक निरीक्षण किया.
मधुबनी.
सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार गुरुवार को सीएचसी मधेपुर व सीएचएस लखनौर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी लखनौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण रंजन सहित आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये. सीएस ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब किया है. अनुपस्थित चिकित्सकों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, आयुष चिकित्सक ललित कुमार, दंत चिकित्सक मुरारी शरण अनुपस्थित पाये गये. स्वास्थ्य कर्मियों में सीएचसी लखनौर के ही एसएन रेणु कुमारी, दो डाटा ऑपरेटर एवं तीन ममता कार्यकर्ता अनुपस्थित थे. कहा कि सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कारण पृच्छा की गई है. स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहें चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी
सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का सख्त निर्देश दिया है. ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को बिना इलाज के वापस नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि विभाग अस्पताल में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. ऐसे में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण मरीजों को बिना इलाज कराये वापस जाना पड़ता है. यह एक गंभीर समस्या है. इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएस ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों का क्रमवार निरीक्षण कर सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सर्वप्रथम सचेत किया जा रहा है. कार्यशैली में बदलाव नहीं होने के बाद कार्य स्थल से अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
