profilePicture

Madhubani News : बाबा साहेब के दिखाये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी सदस्यों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सीपीआई कार्यालय में मनाई गई.

By GAJENDRA KUMAR | April 14, 2025 10:40 PM
an image

रहिका.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी सदस्यों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सीपीआई कार्यालय में मनाई गई. कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य हरिनाथ यादव, मो. नसीम, अमरनाथ यादव, अनिल कुमार सिंह, कृपाल यादव, सुधीर पासवान, बिजली राम, रौदी पासवान, संजय पासवान, सत्यनारायण राम, मुकेश मंडल, राजा मंडल, मो जाकिर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

हरलाखी.

प्रखंड के नहरनियां गांव में राजद नेता निशांत शेखर ने महादलित बस्ती में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. अवसर पर उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई खिलाकर पेन वितरण किया. कहा कि बाबा साहेब दलित, शोषित, पीड़ित व सामाजिक न्याय के अग्रदूत बनकर सदा हमारे पूजनीय रहेंगे. हम सबकों बाबा साहेब के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए. उमगांव स्थित आंबेडकर चौक पर युवा नेता विकास पासवान की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. अवसर पर बीडीओ रवि शंकर पटेल, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सीएचसी प्रभारी लीलेश कुमार, विकास पासवान, डॉ. अमर राम, नरेश कुमार राम, शिवचंद्र मिश्रा, राम जीवन पासवान, दिनेश पासवान, मुनिचन्द्र बैठा, सैयद दानिश एकवाल, सदरे आलम आदि थे.

बेनीपट्टी.

प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी. अकौर पंचायत के केसुली गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर निशुल्क शिक्षण संस्थान केसुली के संस्थापक सह कांग्रेस के युवा नेता सितेश कुमार पासवान के नेतृत्व में जयंती मनाई गई. इसके बाद उनके जीवनी पर चर्चा की गई. कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर भारत के जाने-माने समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री और कुशल राजनीतिज्ञ थे. मौके पर विवेक पासवान, लड्डू कामत, धीरज कुमार, रंधीर कुमार, रंजन कुमार, रवि कुमार, विनीत कुमार, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, साजन कुमार, खुशनंदन कुमार, जिगर कुमार, चंदा कुमारी, खुशबू कुमारी व प्रियंका कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे. उधर नगर पंचायत बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक पर स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. माले के युवा नेता मयंक कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार संविधान लोकतंत्र पर हमला कर रही है. धकजरी शाखा में सरोज कुमार झा की अध्यक्षता में पुष्पांजलि एवं सभा आयोजित की गई. इस दौरान आनंद कुमार झा ने कहा कि आंबेडकर के विचार हम लोगों को मंजिल तक पहुचायेंगे. कार्यक्रम को कृपानंद आजाद, संतोष झा, अशेश्वर यादव, संदीप मिश्रा राहुल, सुबोध झा, आनंद ठाकुर, सियालाल पासवान, विंदेश्वर यादव, सुचिंद्र राय, रामाशीष व श्याम साह ने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version