Madhubani News : मधुबनी. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को वाटसन उच्च विद्यालय में मनाया जाएगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगें. साथ ही परेड की सलामी लेकर जिले के लोगों को संबोधित करेंगें. मुख्य समारोह के दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से विकास से संबंधित झांकी निकाली जाएगी. इसमें प्रथम तीन झांकी को पुरस्कृत किया जाएगा. मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में एसएसबी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, गृहरक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट गाइड की परेड होगी. डीएम व एसपी परेड का निरीक्षण करेंगें. मुख्य समारोह सुबह 9 बजे वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान में, 9:55 बजे समाहरणालय में डीएम, 10:10 बजे अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ, 10:20 बजे में उप विकास आयुक्त कार्यालय में डीडीसी, 10:30 में जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष, 10:40 में रेड क्रॉस भवन में जिला पदाधिकारी, 10:50 बजे नगर निगम कार्यालय में मेयर, 11:05 बजे नगर थाना पर डीएसपी सदर एवं 11:20 में पुलिस लाइन में एसपी झंडोत्तोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
