Madhubani News : आपदा प्रबंधन समिति का किया गया पुनर्गठन

माध्यमिक विद्यालय, परसौनी उत्तरी के सभागार में शनिवार को विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के लिए बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 12, 2025 10:41 PM

बिस्फी. माध्यमिक विद्यालय, परसौनी उत्तरी के सभागार में शनिवार को विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने की. मौके पर विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. बैठक में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने सर्वसम्मति से विद्यालय के शिक्षक प्रदीप रंजन झा एवं अभिलाषा श्रीवास्तव को फोकल शिक्षक के रूप में चयन किया. कार्यक्रम में बाल प्रेरकों के रूप में सुगंधा कुमारी, भावना कुमारी, सोनाक्षी कुमारी एवं अमन भारती का चयन किया गया. समिति के पुनर्गठन के बाद सुरक्षित शनिवार के तहत विभिन्न आपदाओं से बचने एवं उसके नुकसान के बारे में बताए गए. वहीं आंधी तूफान, ठनका व आकाशीय बिजली आदि खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है