Madhubani News : राज लक्ष्मी ने इंटर कला की परीक्षा में लहराया परचम
राजलक्ष्मी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में 407 (81.4 प्रतिशत) अंक हासिल किया है.
मधुबनी.
पंडौल प्रखंड के ककना निवासी पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विजय शंकर पासवान एवं प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी की पुत्री राजलक्ष्मी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में 407 (81.4 प्रतिशत) अंक हासिल किया है. राज लक्ष्मी परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास कर परिवार, समाज एवं जिले का नाम रोशन किया है. राज लक्ष्मी आरके कॉलेज मधुबनी के अंतर स्नातक कला की छात्रा है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों को दिया है. वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है.प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का मूलयांकन कार्य संपन्न
मधुबनी.
यूआरसीसी रमा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर में 21 से 26 मार्च तक चलने वाली संकुलाधीन सभी प्रारंभिक विद्यालयों का वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य सम्पन्न हो गया. यूआरसीसी के समन्वयक सह उत्कृष्ट मध्य विद्यालय जितवारपुर के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते कहा कि वार्षिक मूल्यांकन में संकुलाधीन 19 विद्यालयों के वर्ग 3 से 5 तक के 1556 एवं वर्ग 6 से 8 तक के 947 बच्चों के कॉपी का मूल्यांकन हुआ. यूआरसीसी संचालक सह उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी ने मूल्यांकन कार्य में लगे सभी सम्मानित शिक्षकों को समय पर कार्य सम्पन्न करने पर धन्यवाद दिया. मूल्यांकन कार्य में प्रधान परीक्षक विंध्याचल मिश्र, उदय कुमार दास एवं समीक्षा सोनी भी थी. परीक्षक रेणु कुमारी, चंद्रलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी रजक, तृप्ति कुमारी, प्रिया कुमारी, मिठू कुमारी, साक्षी शर्मा, गीता कुमारी, सरिता कुमारी, संतोष कुमार, विमलेश कुमार मिश्र, अशोक कुमार चौधरी, ब्रज मोहन पांडेय, कन्हैया कुमार, राज किशोर साफी, चंद्र शेखर भंडारी, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार महतो, दिलीप कुमार यादव थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
