Madhubani News : वाच टॉवर के पास जाम रहने से राहगीर परेशान

स्टेशन चौक के पास स्थित वाच टॉवर स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

By GAJENDRA KUMAR | May 15, 2025 10:19 PM

घोघरडीहा. स्टेशन चौक के पास स्थित वाच टॉवर स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. यह टॉवर सड़क के बीचों बीच बना हुआ है. जिससे सड़क दोनों ओर से संकरी हो गई है. परिणामस्वरूप स्टेशन चौक से थाना चौक तक रोजाना भीषण जाम लगता है. यह सड़क क्षेत्र का प्रमुख यातायात मार्ग है. जहां से हटनी, मधेपुर, तिलाठ, चिकना पिरोजगढ़ और फुलपरास, खुटौना की ओर बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं. बड़ी लाइन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में सड़क की संकीर्णता वाहन चालकों और पैदल यात्रियों दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि वाच टॉवर निर्माण के समय भी लोगों ने इसका विरोध किया था. लेकिन संवेदक ने आनन फानन में टॉवर का निर्माण कर दिया. वॉच टॉवर के कारण लगने वाली भीषण जो अब जाम अब रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने लगी है. स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज ने इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन से पत्राचार करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है