Madhubani News : छात्र की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

थाना क्षेत्र की बाघा कुसमार गांव में बीते शनिवार की शाम एक इंटर में पढ़ाई कर रहे छात्र को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Madhubani News : खुटौना. थाना क्षेत्र की बाघा कुसमार गांव में बीते शनिवार की शाम एक इंटर में पढ़ाई कर रहे छात्र को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कुसमार नवासी मो इसराइल के 19 वर्षीय पुत्र मन्नान के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मन्नान अपने साथी के साथ बाइक से मधुबनी परीक्षा देने के लिए डेरा ठीक करने गया था. मधुबनी से लौटते समय कुसमार चौक और बाघा रन के मैदान के बीच कजरा घर के पास सुनसान जगह पर अपराधियों ने बाइक को रोककर पेट में गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए खुटौना के सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया था. दरभंगा पहुंचते ही मन्नान की मृत्यु हो गई. मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण एस एच 51 को बांस बल्ला से घेरकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते महिला तथा पुरुष की भीड़ सड़क पर उतर गयी. सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई. स्थित के नजाकत को समझते हुए स्थानीय पुलिस ने लौकहा, लौकही, ललमनियां, फुलपरास तथा मधुबनी से भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया. पुलिस को प्रदर्शनकारियों का काफी फजीहत का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस ने काफी संयम से काम लिया और स्थित पर नियंत्रण पा लिया. इधर ग्रामीणों को समझाने बुझाने पर महज 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने की शर्त पर जाम हटाया. इधर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकडारा गांव निवासी राधेश्याम साह तथा गोविंद यादव और सोहरवा टोल निवासी मो आफरिदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. समाचार संप्रेषण तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया था. बताया गया है कि पीड़ित परिवार वालों ने दाह संस्कार के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By GAJENDRA KUMAR

GAJENDRA KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >