Madhubani News : खजौली में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए भेजा प्रस्ताव
सांसद रामप्रीत मंडल बुधवार को प्रखंड के सुक्की गांव स्थित जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता की.
खजौली. झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल बुधवार को प्रखंड के सुक्की गांव स्थित जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता की. उन्होंने जनसरोकार से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनसमस्या के जुड़े कई मामले सामने आये है. जिसे पूरा करने के लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सुक्की साईफन पर रात में आवागमन करने में लोगों को परेशानी होती हैं. पुलिस की व्यवस्था के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. खजौली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गंगासागर एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस एवं पटना-इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं खजौली बाजार से संतु महतो चौक, बेल्हबार चौक, संतु महतो चौक से कन्हौली होते हुए मेनापट्टी जाने वाली सड़क तथा लक्ष्मीपुर से ठाहर होते हुए कन्हौली तक सड़क का दोहरीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. मौके पर जदूय अध्यक्ष रामबाबू सिंह, सांसद प्रतिनिधि शत्रुध्न राउत, डॉ. पवन सिंह, संजीव कुमार सिंह, उत्तीम लाल सिंह, रामदेव सिंह, विजय कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, भोला सिंह, कमलेश सिंह, महेश सिंह, रंजीत झा, साधुशरण सिंह, मनोज शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
