Madhubani News : पंचायत में हुआ पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम गर्व की बात : संजय झा

संजय झा ने कहा कि बाबा विदेश्वर नाथ की धरती में राष्ट्रीय पंचायत दिवस का यह कार्यक्रम होना बड़े गर्व की बात है.

By GAJENDRA KUMAR | April 24, 2025 11:22 PM

मधुबनी.

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तरी पंचायत में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते संजय झा ने कहा कि बाबा विदेश्वर नाथ की धरती में राष्ट्रीय पंचायत दिवस का यह कार्यक्रम होना बड़े गर्व की बात है. एनडीए सरकार पिछले 2 बजट में केंद्र सरकार ने राज्य को मखाना बोर्ड, एम्स, एरोड्रम, हाईवेज कई तेज रफ्तार ट्रेनों की सौगात दी है. लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि केंद्रीय बजट बिहार का बजट है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का जो विकास हुआ है वह सर्वविदित है . श्री झा ने कार्यक्रम में एनडीए एलाइंस के आए नेताओं का मिथिलांचल की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि यह गर्व का की बात है राष्ट्रीय पंचायत दिवस का कार्यक्रम एक पंचायत में हो रहा है. नरेंद्र मोदी की सरकार देश में हर वर्ग एवं धर्म लोगों के उत्थान का कार्य कर कर रही है. देश उत्तरोत्तर विकास की दिशा में अग्रसर है.

ज्यूडिशियल सेवा में भी परीक्षा के परिणाम के आधार पर हो जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया : उपेंद्र

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला के शिकार लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार राज्य में कुशल सरकार चल रही है. बहुत पहले गरीब एवं पिछला वर्ग के व्यक्ति वार्ड मेंबर भी नहीं बन सकते थे, पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी व्यवस्था कर दी कि अब गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा, महिलाएं पंचायत में चुनकर आ रही है और अधिकारियों से आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं. संविधान निर्माता ने जो संविधान बनाया, उसमें पिछले समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व के लिए आरक्षण की व्यवस्था की है. श्री कुशवाहा ने न्यायपालिका खासकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की बहाली पर कमेंट करते हुए कहा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पूर्व से कार्य कर रहे जजों के परिवार के लोग ही जज बन रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस परिपाटी को बदला जाए और यूपीएससी की तरह ज्यूडिशियल सेवा में भी परीक्षा के परिणाम के आधार पर जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया की शुरुआत की जाए.

मोदी व नीतीश की सरकार ने विकास के नये आयाम खड़ा किया : रामनाथ

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष है. केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने विकास के नए आयाम खड़े किए हैं देश में नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है हाईवेज अस्पताल एरोड्रम सहित विकास की कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं देश एनडीए शाशन में विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है.

त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था हमारे सामाजिक जीवन की मौलिक पहचान: विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि मिथिलांचल की धरती पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्या की घटना की भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की यह कायराना हरकत है. देश कभी यह बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका बदला बहुत जल्द आतंकवादियों को चुकाने पड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था हमारे सामाजिक जीवन की मौलिक पहचान बन चुकी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज की परिकल्पना की थी . पंचायती राज व्यवस्था महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज को धरातल पर लाया है. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 को एनडीए की सरकार न्याय के साथ विकास की धारा में लाया है. महिला, पिछड़ा, अति पिछड़ा को आरक्षण देकर हमारी डबल इंजन की सरकार ने उनके उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. केंद्र की एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे हर क्षेत्र में नए विकसित बिहार बनाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है