Madhubani News : जुड़शीतल के अवसर पर निकाली शोभायात्रा

नगर पंचायत के पुरवारी टोल स्थित वार्ड 11 में एनएच 27 किनारे आजाद मैदान में चार दिवसीय जुड़शीतल महोत्सव के लिए शोभायात्रा निकाली गयी.

By GAJENDRA KUMAR | April 14, 2025 11:15 PM

फुलपरास. नगर पंचायत के पुरवारी टोल स्थित वार्ड 11 में एनएच 27 किनारे आजाद मैदान में चार दिवसीय जुड़शीतल महोत्सव के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह व वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार ने किया. कलश यात्रा में 51 कलशधारी कन्याएं जुड़शीतल मेला कमेटी के सदस्य व ग्रामीणों ने शामिल होकर गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल से कलश लेकर बुढ़वा पोखरा पहुंचकर पवित्र जल भरकर मोहल्लों में भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित कर पूजा की. मौके पर जुड़शीतल मेला कमिटी के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष विरेद्र यादव, सचिव छोटू राजा, बद्री नारायण राम, मनोज कुमार यादव, कामेश्वर साह, कपल यादव, महेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है