Madhubani News : महावीरी झंडा के लिए निकाली शोभायात्रा

पिपरौन गांव में महावीरी झंडा पूजा महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ की गयी.

By GAJENDRA KUMAR | March 19, 2025 10:20 PM

हरलाखी. पिपरौन गांव में महावीरी झंडा पूजा महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ की गयी. इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा पूजा स्थल से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए ब्रहम स्थान का परिक्रमा की. फिर भारत – नेपाल सीमा स्थित जमुनी नदी पहुंची, जहां पर पंडितों के वैदिक मंत्रोंचार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद कलश में जल भरकर सभी कन्याएं पूजा स्थल पहुंची. जहां विधिवत सभी कलश को सत्यापित किया गया. इधर, महावीरी झंडा को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है. इस अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष रवींद्र महतो, कोषाध्यक्ष राम सागर महतो, पलट महतो, सचिव संजय महतो, सदस्य उमेश महतो, जुगल महतो, रामईश्वर महतो, राजेश महतो, किशुन महतो, राज नारायण यादव, मुन्ना महतो, गिरजा महतो, संजय महतो, जतन महतो, बिल्टू प्रसाद महतो, सरपंच अशेश्वर मुखिया, प्रमोद गुप्ता, श्याम पूर्वे, अनिल कुमार सिंह, रत्नेश्वर ठाकुर, विजय मार्शल, दीपक कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है