Madhubani News : शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

योजनाओं के क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिए शिविर लगाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 26, 2025 10:27 PM

लखनौर. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पंचायत भवन लखनौर पूर्वी परिसर में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिए शिविर लगाया गया. जिसकी अघ्यक्षता बीडीओ राजेश्वर राम किया. शिविर में वरीय पदाधिकारी रूपेश कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. शिविर में सड़क, वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी, जीविका, जमाबंदी, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जनवितरण प्रणाली, कृषि, नल-जल एवं आवास योजना से संबंधित समस्या पर पंचायत के लोगों से बात की गई. पंचायत के लोगों ने शिकायती आवेदन भी दिया. लोगों ने नल-जल योजना व जॉब कार्ड से संबंधी शिकायत की. वहीं, बीडीओ श्री राम ने महादलित टोले में जाकर आवास सूची में नाम जुड़ा है की नहीं, जॉब कार्ड, आदि संबंधित बातें पर भी लोगों से चर्चा की. वहीं, लोगों से अंचल से संबंधित जमाबंदी के बारे में भी बात की गयी. पीओ संजीव कुमार ने कहा कि शिविर में 45 आवेदन आया था. मौके पर मुखिया ज्योति कुमार, पीओ संजीव कुमार, बीएओ राजेश कुमार सिंह, ललन कामत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है