Madhubani News : पंचायत में शिविर लगाकर ऑन स्पॉट समस्या का होगा निराकरण

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजन के लिए कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 8, 2025 10:35 PM

लखनौर.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजन के लिए कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, सहकारिता, कृषि, शिक्षा, पंचायती राज, कल्याण विभाग, चिकित्सा, पशुपालन, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. अध्यक्षता बीडीओ राजेश्वर राम ने की. कहा कि सभी पंचायत में कैंप लगाकर उचित लाभुकों का आवेदन लिया जायेगा. वहीं, विकास योजनाओं की जानकारी के साथ पूर्ण तैयारी करने का निर्देश दिया गया. जिससे कि शिविर में ऑन स्पॉट समस्याओं का निराकरण कर योग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाया जा सके. बीडीओ ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को पंचायतों में शिविर लगाकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के विकास के लिए पहल किया जायेगा. जिसमें बिजली, स्वास्थ्य, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने सहित कई विभागों का स्टॉल मुख्य रूप से लगाया जायेगा. बिहार महादलित विकास मिशन के तहत इस समुदाय के समग्र विकास के लिए एससी-एसटी टोले में विकास शिविर आयोजित किया जायेगा. ताकि वंचित लोगों के पास सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके. बीडीओ ने कहा कि 19 अप्रैल से विकास शिविर आयोजन की शुरुआत की जायेगी. एससी-एसटी टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता है. अवसर पर विकास मित्र, टोला सेवक, आवास सहायक, कृषि समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है