Madhubani News : बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मदरसा का लिया जायजा

आयोग के अध्यक्ष ने मदरसा प्रबंधन, शिक्षकों एवं स्थानीय स्थानीय लोगों से मदरसा शिक्षा की महता पर चर्चा की.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 10:31 PM

Madhubani News :बेनीपट्टी. प्रखंड की महमदपुर के लदौत गांव स्थित मदरसा का बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने गुरुवार की शाम जामिया मलिकुल उलमा मदरसा का जायजा लिया. मदरसा परिसर में पहुंचते ही मदरसा के निदेशक मो. कारी मकसूद आलम एवं प्राचार्य मो. मुफ्ती शाकिर अली मिस्बाही के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस क्रम में आयोग के अध्यक्ष ने मदरसा प्रबंधन, शिक्षकों एवं स्थानीय स्थानीय लोगों से मदरसा शिक्षा की महता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की शैक्षणिक उन्नति में मदरसों की महत्वपूर्ण भूमिका है और सरकार मदरसा शिक्षकों की बहाली, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार तथा मदरसों के समग्र विकास के लिये गंभीर प्रयास कर रही है. उन्होंने मदरसा प्रबंधन को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और सुझावों को आयोग के स्तर पर गंभीरता से रखा जायेगा. उन्होंने मदरसों में आधुनिक शिक्षा के समावेश, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने पर भी जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज को मजबूत और सशक्त बनाया जा सकता है. अंत में मदरसा प्रबंधन की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया और मदरसा के शैक्षणिक विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा के साथ मदरसा व शिक्षा के समग्र विकास करने का आग्रह किया गया. मौके पर मो. कारी निजाम कादरी, मो. कारी नौशाद फैज़ी, कारी मोहम्मद सफीउल्लाह नूरी, मो. सागर साहब, मो. सलीम, सरपंच मौलाना निशात अख्तर, मौलाना सबीर अस्तर, मौलाना इम्तियाज रज़वी, मो. जाबिर अख्तर सिराजी, मो. नइम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है