Madhubani News : मधुबनी. प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन में मधुबनी जिला राष्ट्रीय स्तर पर पहले स्थान पर आया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बिहार विधान सभा चुनाव में ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग श्रेणी में मधुबनी जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला है.
रविवार को नयी दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया. यह सम्मान मधुबनी जिला निर्वाचन तंत्र की ओर से किए गए नवाचारपूर्ण प्रशिक्षण, सतत क्षमतावर्धन एवं उत्कृष्ट टीमवर्क की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. यह उपलब्धि न सिर्फ मधुबनी ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण है. लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में मधुबनी की यह सफलता देशभर के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने जिले के पदाधिकारियों, कर्मियों, सहयोगी संस्थाओं एवं समस्त जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान टीमवर्क, समर्पण, नवाचार एवं कर्तव्यनिष्ठा व सभी के सहयोग का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
