Madhubani News : मेंटेनेंस के लिए बिजली पांच घंटे बाधित

गर्मी आते ही बिजली की मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 18, 2025 10:34 PM

मधुबनी. गर्मी आते ही बिजली की मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया. मंगलवार को मधुबनी पावर ग्रिड से एक किलोमीटर तक 11 हजार लाइन का तार को बदला गया. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि गर्मी के समय में लोड बढ़ने के कारण हाई टेंपर के तार को बदला जा रहा है. मंगलवार को ग्रिड से आगे एक किलोमीटर तक तार को बदलने को लेकर सुबह में पांच घंटे तक शहर के सभी छह फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. लगातार इतने देर तक बिजली बाधित होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी पानी को लेकर हो गया. तिरहुत कॉलोनी के गिरीश चंद्र झा,विपिन कुमार सिंह ने कहा कि सुबह में लगातार इतने देर तक बिजली बाधित हो जाने से मोटर नहीं चलने के कारण पानी की समस्या हो गयी. सुबह में लोगों को कार्यालय जाने, बच्चों को स्कूल जाने का समय रहता है. ऐसे में पानी नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है