Madhubani News : शहर के सभी छह फीडर में सात घंटे तक बिजली रही बाधित
बिजली विभाग शहर में मेंटेनेंस का काम कर रहा है.
मधुबनी. बिजली विभाग शहर में मेंटेनेंस का काम कर रहा है. रविवार को शहर के पावर ग्रिड में मेंटेनेंस करने के लिए सभी छह फीडर का बिजली दिन के दस बजे से पांच बजे तक बाधित रही. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि रामनगर पावर ग्रिड में 33 व 11 हजार तार के साथ ग्रिड के फ्यूज, कंडक्टर, जफर सहित सर्विस तार को बदलने के लिए बिजली बाधित रही. शहर में भी तार व फ्यूज कंडक्टर को सही करने के कारण बिजली बाधित रखी गयी. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि मधुबनी पावर ग्रिड से निकलने वाले 33 हजार तार का टेंपर में कमी आ जाने के कारण इसके टूटने की संभावना को देखते हुए पावर ग्रिड से भच्छी तक नया तार लगाया गया है. साथ ही सड़क के किनारे लगे बिजली पोल को भी हटाया गया है. कहा कि गर्मी आने के बाद लोड बढ़ने के कारण तार टूटने का डर बना रहता है. नया तार में मजबूती ज्यादा होती है. शहर में तार बदला जा रहा है, ताकि आंधी तूफान आने पर तार टूटने की समस्या कम हो सके. उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड में भी कई फीडर के कंडक्टर घीस गया था. उसे भी बदलना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
