Madhubani News : श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के लिए निकाली कलशयात्रा

प्रखंड के चनौरागंज पंचायत स्थित चौड़ा महरैल गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:39 PM

झंझारपुर. प्रखंड के चनौरागंज पंचायत स्थित चौड़ा महरैल गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. महायज्ञ के लिए 151 कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. कलशयात्रा श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ स्थल से शुरू हुई. जो आसपास के दस गांव होते हुए कमला नदी के पवित्र कंदर्पीघाट पहुंची. जहां कलश में जल भरकर पुनः उसी रास्ते यज्ञ स्थल पहुंच कलश स्थापित किया. अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के संयोजन एवं यजमान रामधारी पंडित के आयोजन में इस्कॉन के राधगोविंद महाराज के शिष्य अनंत कृष्ण गोविंद ने श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय पाठ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सच्चिदानंदस्वरूप भगवान श्रीकृष्ण को हम नमस्कार करते हैं. महायज्ञ में प्रभु नारायण पंडित, शंभू पंडित, नीतीश पंडित, रामावतार पंडित, गोपाल पंडित, रौशन पंडित, पैक्स अध्यक्ष वेदानंद चौधरी, महेश भंडारी, फूलदेव पंडित, संतोष पंडित, सत्यनारायण भंडारी इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है