Madhubani News : पुलिस ने लूट मामले में दो आरोपित को किया गिरफ्तार

सब्जी लोड ट्रक चालक को गोली मारकर लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By GAJENDRA KUMAR | March 21, 2025 10:50 PM

फुलपरास. सब्जी लोड ट्रक चालक को गोली मारकर लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डीएसपी सुधीर कुमार शुक्रवार को थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. बताया कि थाना क्षेत्र के फुलपरास-खुटौना सड़क पर फुलकाही गांव के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने सब्जी लदे ट्रक को लूट लिया था. बाद से ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर घटना का उद्भेदन 12 घंटे के अंदर कर दिया.लूटे गए ट्रक व 16 बोरी परवल बरामद कर लिया है. घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. वारदात में सहयोग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की धड़पकड़ करने के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है