Madhubani News : पर्यावरण की सुरक्षा के लिए किया पौधारोपण

नगर परिषद प्रशासन की ओर से बुधवार को पौधारोपण किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:20 PM

झंझारपुर. नगर परिषद प्रशासन की ओर से बुधवार को पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार एवं मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा मानव जाति के साथ ही पशु पक्षी के लिए भी आवश्यक है. इसके लिए सभी लोगों को पौधरोपण करने के साथ ही इसकी सुरक्षा करना आवश्यक है. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार एवं मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने संयुक्त रूप से नगर परिषद कार्यालय के बाहरी हिस्से में 10 अशोक का पौधा लगाया गया. जिला पदाधिकारी मधुबनी के आदेश पर यह अभियान चलाया गया. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर संजय कुमार, कार्यालय कर्मियों में राजेश मंडल, रमन मंडल, कमला देवी, आतिश शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है