Madhubani News : आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने रखी वार्ड की समस्याएं

नगर निगम क्षेत्र में एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत हुई है.

By GAJENDRA KUMAR | April 26, 2025 10:02 PM

मधुबनी.

नगर निगम क्षेत्र में एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. निगम के नव विस्तारित क्षेत्र में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अनूठी पहल का उद्देश्य विकास में आमलोगों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना है. शहर के आम नागरिकों ने सीधे प्रशासन से जुड़कर अपनी दुख-तकलीफें, सुझाव और अपेक्षाएं खुलकर रखी. यह कार्यक्रम जन संवाद की एक मजबूत और असरदार कड़ी साबित होगी. इसके जरिये न केवल योजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आयेगी बल्कि आम आदमी को सरकार से सीधे जुड़ने का मौका भी मिला. सरकार ने सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिया है कि वार्ड स्तर की सभाओं में आने वाली शिकायतऔर सुझाव को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से लें और उनका समय पर समाधान सुनिश्चित करें. कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, नाली की सफाई, सड़क मरम्मत, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, होल्डिंग टैक्स और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई.

निगम ने की थी तैयारी

मोहल्ले बार आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की पूरी तैयारी की गयी थी. कार्यक्रम में निगम की ओर से पेयजल, टेंट और साउंड सिस्टम की समुचित व्यवस्था की गई थी. सभी बैठक की अध्यक्षता डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया. लोगों ने अपनी मूलभूत समस्याएं आवश्यक सुविधाएं और विकास से जुड़ी बातें साझा की.

पदाधिकारियों ने सभी सुझाव और शिकायतों को रजिस्टर में अंकित किया. कार्यक्रम का रिपोर्ट डीएम के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार इसी रिपोर्ट के आधार पर योजनाओं का चयन और वित्तीय आवंटन मिलेगा.

पहले दिन 13 वार्ड के 22 स्थानों पर हुआ आयोजन

आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के पहले दिन शहर के 13 वार्ड के 22 जगहों पर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वार्ड नंबर 1, 2, 3, 6, 7, 10, 11, 16, 17, 18, 19, 20 व 21 में निर्धारित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इन वार्डों के लिए डीएम ने अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी.

लोगों ने दिया सुझाव

कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देश्यीय सम्राट अशोक भवन, तालाब घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ग्रीष्म, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज योजना पर आमलोगों से मंतव्य व सुझाव लिया गया. नव विस्तारित क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स के निर्धारण को लेकर लोगों में काफी आक्रोश दिखा. वार्ड नंबर 7 के नवटोली के लोगों ने कहा कि नगर निगम में शामिल होने के बाद होल्डिंग टैक्स का निर्धारण कर दिया गया है. लेकिन सुविधा नदारद है. बहुत सारे लोगों को होल्डिंग निर्धारण की जानकारी भी नहीं है. नव विस्तारित क्षेत्र में कैंप के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी मिलनी चाहिए.

28 अप्रैल को होगा 9 वार्डों में कार्यक्रम

शहर के विस्तारित 9 वार्डों में 28 अप्रैल को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें वार्ड नंबर 5, 9, 12, 30, 38, 39, 40, 44 एवं 45 शामिल है. इसके लिए नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि विभाग इस पहल से लोगों को नगर के विकास में भागीदारी का सीधा अवसर मिला है. अब विकास की योजनाएं लोगों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है