Madhubani News : शहर में पार्किंग स्थल नहीं रहने से लोग परेशान

शहर में पार्किंग स्थल नहीं रहने से आम लोगों को परेशानी हो रही है.

By GAJENDRA KUMAR | June 15, 2025 11:02 PM

मधुबनी. शहर में पार्किंग स्थल नहीं रहने से आम लोगों को परेशानी हो रही है. चाहे कोर्ट आने वाले पक्षकार हो या जमीन निबंधन कराने आये निबंधन कार्यालय में लोग या बाजार से खरीदारी करने आए लोग. सभी को अपनी बाइक व वाहन खड़े करने के लिए उपयुक्त जगह नहीं मिलता है. सभी जगह-जगह खड़े वाहनों की भरमार देखने को मिलती है. खासकर कोर्ट परिसर, निबंधन कार्यालय , एसडीओ कोर्ट परिसर में सड़क पर बाइक रहने के कारण आने वाले लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, कुछ लोग मजबूरी में अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं. जिससे यातायात व्यवस्था पर प्रभावित होती है. वहीं, अव्यवस्थित वाहनों के लगे रहने के कारण इसका फायदा बाइक चोर उठा रहे हैं. हाल के दिनों में न्यायालय परिसर स्थित सड़क के किनारे से व शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इस मामले को लेकर कई पीड़ित लोगों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ महासचिव शिवनाथ चौधरी ने कहा कि कोर्ट परिसर, निबंधन कार्यालय और शहर के मुख्य बाजार में सुरक्षित और नियोजित पार्किंग स्थल की व्यवस्था हो. इसके लिए नगर निगम और प्रशासन को पहल करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है