Madhubani News : सोशल मीडिया पर लूट के प्रयास के अफवाह से मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर गुरुवार की सुबह 10:26 मिनट पर नगर थाना क्षेत्र के गंगा सागर चौक के निकट स्थित कोटक महेंद्रा बैंक में लूट का प्रयास किये जाने के अफवाह से अफरा तफरी मच गयी.

By GAJENDRA KUMAR | May 15, 2025 10:37 PM

मधुबनी. सोशल मीडिया पर गुरुवार की सुबह 10:26 मिनट पर नगर थाना क्षेत्र के गंगा सागर चौक के निकट स्थित कोटक महेंद्रा बैंक में लूट का प्रयास किये जाने के अफवाह से अफरा तफरी मच गयी. इसके बाद पैंथर मोबाइल की टीम व नगर थाना के पुलिस बल व पदाधिकारी कोटक महेंद्रा बैंक पंहुच कर जांच की, लेकिन बैंक में लूट के किसी प्रयास की घटना से शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने इनकार किया. उन्होंने कहा कि बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने कोई अपराधी नहीं आया था. वहीं, बैंक में जांच करने आयी सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि वे रूटीन चेकिंग के लिए बैंक पंहुंचे. दरअसल, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक पत्रकार ने बैंक पंहुचकर सारी बात की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक के बाहर तीन चार लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था. कोटक महेंद्रा बैंक के एक गार्ड वहां खड़ा था. उसने कहा कि कुछ अपराधी किस्म के लोगों ने उन्हें पिस्टल सटा दिया और गेट खोलने को कहने लगा. वहां भीड़ भाड़ होने व हल्ला हो जाने के कारण सभी अपराधी भाग खड़े हुए. उक्त यूटुबर ने इस घटना को ब्रेकिंग न्यूज सोशल मीडिया पर चला दिया. घटना की जानकारी फैलने पर तत्काल पैंथर मोबाइल की टीम व नगर थाना की टीम ने जांच की. सदर एसडीओ राजीव कुमार में बताया कि बैंक लूट के किसी घटना का प्रयास नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है