Madhubani News : पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे पंचायत जनप्रतिनिधि

ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | April 15, 2025 10:31 PM

लखनौर. बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ राजेश्वर राम ने 24 अप्रैल को पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. बीडीओ ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो. उन्होंने सभी मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने पर चर्चा की. प्रधानमंत्री का 24 अप्रैल को भैरवस्थान में कार्यक्रम प्रस्तावित है. मौके पर शंकर प्रसाद, राम नाथ यादव, चंद्रशेखर गोप, जगदीश कुमार, ज्योति कुमारी, मो. रजाउल अंसारी, मो. महफूज आलम, राम किशुन सदाय एवं कृष्णानंद झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है