Madhubani News : मंडल कारा में महिला बंदियों के बीच चित्रकला प्रशिक्षण आयोजित

मंडल कारा, मधुबनी में मिथिला कला विकास समिति की ओर से मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला बंदियों के बीच हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | May 21, 2025 10:07 PM

मधुबनी. मंडल कारा, मधुबनी में मिथिला कला विकास समिति की ओर से मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला बंदियों के बीच हुआ. महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबन बनाने के लिए मंडल कारा अधीक्षक जलज कुमार, संस्था सचिव मनोज कुमार झा, जेलर राजीव रंजन, मिथिला पेंटिंग की कलाकार प्रशिक्षिका रानी झा द्वारा संयुक्त रुप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. मंडल कारा के अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि महिला बंदी कारा से निकलने के बाद अपना जीवन यापन सही तरीके से करें, इसलिए इस तरह का प्रशिक्षण बहुत जरूरी है. मिथिला कला विकास समिति लगातार बंदियों के बीच उनके उद्यमी होने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती रहती है. मिथिला पेंटिंग एक बहुत बड़ा रोजगार का अवसर है. इससे महिला बंदियों को एक नई उत्साह एक उमंग नजर आया. मंडल कारा प्रशासन लगातार इस तरह का कार्यक्रम करती रहती है. जिससे कैदियों के कौशल कला उन्नयन हो सके. इससे आत्मनिर्भर भारत का सपना भी मजबूत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है